गुना में चोरों का तांडव, सकतपुर में एक रात में 6 से ज्यादा चोरियाँ, जनता मे आक्रोश
गुना (11 जुलाई 2025), सिटी न्यूज़ गुना एमपी।
गुना शहर में अब चोरी कोई वारदात नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की घटना बन चुकी है – और पुलिस मूकदर्शक! बीती रात चक्क सकतपुर रोड पर चोरों की गैंग ने कहर बरपा दिया। एक ही रात में 6 से अधिक स्थानों पर चोरियाँ हुईं, लेकिन पुलिस की नींद अब भी नहीं टूटी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है इससे पहले कि चोर सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो रहे हैं, खुलेआम कैमरे के सामने नाच रहे हैं – मानो पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हों। फिर भी ना कोई गिरफ्तारी, ना कोई खुलासा।
सकतपुर पुल के पास, एक हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया गया। दुकान संचालक ने बताया – चोर ताले तोड़कर महंगी केबल और LED बल्ब ले गए, करीब 30 हजार की चोरी।
वहीं पास में रवि जोगी की किराना दुकान से किराना सामान और 5 हजार नगद सहित कुल 30 हजार की चोरी।
चक्क सकतपुर निवासी सुनील जाटव के घर की कुंदी बाहर से बंद कर दी गई, और अंदर से 2 लाख रुपए और बाइक पार कर दी गई – रकम लोन से जुटाई गई थी, अब पूरा परिवार सदमे में है।
मनोज वंशकार की गैलरी से HF Deluxe बाइक उड़ाई गई, जो उनके साढ़ू भाई लेकर आए थे।
नीलम सिंह जाटव की बाहर खड़ी इलेक्ट्रॉनिक बाइक भी गायब मिली।
और ये सिर्फ वो चोरियाँ हैं, जो सिटी न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड से रिपोर्ट की हैं – स्थानीय लोगों का दावा है कि चोरियाँ इससे कहीं ज्यादा हैं।
पुलिस पर गंभीर आरोप – FIR तक दर्ज नहीं की गई!
कुछ पीड़ितों ने पुलिस पर FIR लेने से मना करने के आरोप भी लगाए हैं। अब सवाल ये है –
क्या पुलिस सिर्फ प्रेस नोट्स और मीडिया वर्कशॉप में वाहवाही लूटने के लिए है?
क्या चोरों पर कार्रवाई नहीं, सिर्फ "नशा विरोधी पोस्टर" ही प्राथमिकता बन चुके हैं?
गुना की जनता अब जवाब मांग रही है। अगर एक ही इलाके में 6 से ज्यादा चोरियाँ हो जाती हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है – तो ये लापरवाही नहीं, अपराध में मौन भागीदारी है।
अब देखना ये है कि क्या पुलिस इस बार कुछ करेगी, या फिर इन चोरियों की फाइल भी अन्य मामलों की तरह 'अज्ञात चोर' लिखकर दबा दी जाएगी।
0 Comments