Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 घंटे में लूट के आरोपी गिरफ्तार,

 गुना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 घंटे में लूट के आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति सहित दो बाइक ज़ब्त

गुना कोतवाली पुलिस ने शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए महज 4 घंटे में चार अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की अंगूठी, नकदी और दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं।

 पूरी घटना:

बीना निवासी राजेश राय, जो इन दिनों तलैया मोहल्ला, गुना में रह रहे हैं, सुबह जयस्तंभ चौराहा से हनुमान चौराहा की ओर जा रहे थे। पटेरिया भोजनालय के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका, सोने की अंगूठी और ₹5,000 की नकदी लूटकर फरार हो गए।

FIR दर्ज:

गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR क्रमांक 411/25 धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

 पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर व सीएसपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिससे चारों संदिग्धों की पहचान हुई।

 पीछा कर पकड़ लिया गया:

सूचना के आधार पर पुलिस ने गादेर घाटी की ओर भाग रहे आरोपियों का पीछा कर उन्हें घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों ने अपना नाम इस प्रकार बताया:

  1. मनोज जोगी (48 वर्ष)

  2. रोहित गोस्वामी (23 वर्ष)

  3. दीपक गोस्वामी (27 वर्ष)

  4. राजेश जोगी (36 वर्ष)
    (सभी निवासी शाहगंज, आगरा – उत्तर प्रदेश)

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए लूटी गई सोने की अंगूठी, ₹4,000 नकद और दो मोटरसाइकिलें (कुल अनुमानित मूल्य ₹2.34 लाख) बरामद कराई। ₹1,000 खाने-पीने में खर्च करना बताया।

 आमजन में बढ़ा पुलिस पर विश्वास:

महज चार घंटे में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी और लूटी गई संपत्ति की बरामदी से गुना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है, जिससे आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

 विशेष टीम का योगदान:

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, विनय धाकड़, शिवकुमार रघुवंशी, दीपेश रावत, सैनिक रंजीत समर, साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव और CCTV कंट्रोल टीम से ओमचरण कुशवाह एवं राजेश जाटव की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments