गुना जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के सशक्त एवं संवेदनशील नेतृत्व में थाना विजयपुर पुलिस ने गोल्ड टाउनशिप क्षेत्र में हुई बहुचर्चित चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 463.3 ग्राम सोने के आभूषण एवं कुल 84 लाख 03 हजार रुपये कीमत का चोरी गया माल बरामद किया गया है।
पूरा मामला क्या है:
दिनांक 31 अगस्त 2025 को फरियादी संतोष सिंह पुत्र श्री छत्रे सिंह कुशवाह, उम्र 59 वर्ष, निवासी आदित्य पुरम, ग्वालियर हाल गोल्ड टाउनशिप फेज-02 कॉलोनी, विजयपुर ने थाना विजयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने कॉलोनी में कुल 8 मकानों के ताले तोड़कर चोरी की है। रिपोर्ट के आधार पर थाना विजयपुर में अपराध क्रमांक 86/25, धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
जांच और पुलिस की रणनीति:
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघोगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में थाना विजयपुर पुलिस द्वारा एक विशेष एसआईटी टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। गोल्ड टाउनशिप, आसपास के टोल प्लाजा, होटल, ढाबों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। प्रारंभिक प्रयास स्थानीय व भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सफल नहीं हो सके, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार प्रयास जारी रखे।
आरोपी की गिरफ्तारी:
संदेहियों की पहचान के बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी क्रम में आरोपी पप्पू उर्फ बबलू भार्गव, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम खंडियाखेड़ा, थाना टांडा, जिला धार (म.प्र.) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथियों भारत, संजय, मुन्ना उर्फ माडिया, करण और महेश के साथ मिलकर दिनांक 30-31 अगस्त 2025 की रात गोल्ड टाउनशिप विजयपुर में चोरी करना स्वीकार किया।
बरामदगी का विवरण:
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई संपत्ति बरामद की, जिसमें प्रमुख रूप से—
- नगद राशि: 2,40,000 रुपये
- सोने के आभूषण: मंगलसूत्र, हार, चूड़ियां, अंगूठियां, टॉप्स, कंगन, चेन, बेंदी सहित बड़ी संख्या में जेवरात
- कुल सोने का वजन: 463.3 ग्राम
- कुल अनुमानित कीमत: 84,03,000 रुपये (चौरासी लाख तीन हजार रुपये)
बरामद संपत्ति को विधिवत जब्त कर लिया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक कान्तिप्रसाद दिवाकर, आर. बिजेश, आर. चंद्रभान सहित एसआईटी टीम के सदस्य सर्जन मेहतोड़ सिंह चौहान, आर. धीरज गुर्जर, आर. नीलेश पटेल, आर. अभिषेक शर्मा, आर. अमित जाट, आर. पवन रावत एवं साइबर सेल से आर. कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का संदेश:
गुना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में चोरी, नकबजनी और अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, उन्हें कानून के शिकंजे से बाहर नहीं रहने दिया जाएगा।

0 Comments