Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुना न्यूज़ Live बुलेटिन | 09 अगस्त 2025

 गुना में रक्षाबंधन की धूम, बहनों ने भाईयों की कलाई सजाई

गुना में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। शहरभर में बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की। बदले में भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन दिया और उपहार भेंट किए। बाजारों में रौनक और मिठाइयों की खुशबू ने त्योहार का रंग और भी बढ़ा दिया।

कलेक्टर कन्याल ने लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना संग मनाया रक्षाबंधन, दिया भाईचारे और सहयोग का संदेश

गुना में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों के साथ त्योहार मनाया। बहनों ने कलेक्टर को राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं, वहीं कलेक्टर ने पुष्पवर्षा और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, रक्षाबंधन स्नेह के साथ सुरक्षा, विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। जिलेवासियों से अपील की कि किसी भी चुनौती में एकजुट रहकर गुना को विकास की ओर ले जाएं।

मधुसूदनगढ़ पुलिस ने ढोकापुरा चोरी का किया खुलासा, आधा किलो चांदी बरामद

एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस ने ढोकापुरा में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के सदस्य संतोष पारदी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर करीब आधा किलो चांदी के जेवर बरामद किए। आरोपी ने गुना के अलावा शिवपुरी के बैराढ़ और राजगढ़ के ब्यावरा में भी चोरी करना कबूल किया। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश और अन्य घटनाओं की जांच कर रही है।


गुनिया नदी को 51 फीट का रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन

गुनिया घाट, बंदा स्थित मुक्तिधाम कैंट के पीछे आज गुनिया नदी को 51 फीट लंबा रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस अनोखे आयोजन में लोगों ने नदी संरक्षण और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि हमारी नदियां भी हमारी बहनों की तरह हैं, जिन्हें बचाना और संवारना हम सबका कर्तव्य है।



गुना: हरिपुर तालाब में फंसे युवक को SDRF/होमगार्ड्स ने सुरक्षित निकाला

गुना के हरिपुर तालाब में 35 वर्षीय शिशुपाल यादव फंस गए। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर SDRF/होमगार्ड्स की टीम मौके पर पहुंची। जिला कमांडेंट होमगार्ड आरके पथरोल के अनुसार टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस कार्रवाई में टीम ने तेजी और साहस का परिचय दिया

आरोन थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही – पांच जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार, ₹5,500 नकदी और ताश की गड्डी बरामद

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस की जुए के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बीती रात आरोन थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया और टीम ने गौड़ मोहल्ला में दबिश देकर 5 जुआरियों—नीतेश साहू, आकाश शर्मा, दिनेश शर्मा, अभिराज बागड़ी और राहुल अहिरवार—को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों से ₹5,500 नकदी और ताश की गड्डी बरामद हुई। सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

जज्‍जी बस स्टेण्‍ड पर 60 लीटर कच्‍ची शराब बेचते पकड़ा गया पारदी बदमाश, गुना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना कोतवाली पुलिस ने जज्‍जी बस स्टेण्‍ड पर दबिश देकर 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्‍ची शराब बेचते जोनू पुत्र बब्‍ली पारदी, निवासी मुरादपुर, थाना धरनावदा को गिरफ्तार किया। आरोपी का एक पुराना आबकारी केस पहले से दर्ज है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक कुशलपाल, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक कपिल परिहार और आरक्षक शिवराज रघुवंशी शामिल रहे। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

बीनागंज गल्ला मंडी में जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार, ₹4,100 नकदी और ताश की गड्डी बरामद

पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में बीनागंज गल्ला मंडी में दबिश देकर 5 जुआरियों—बबलू अहिरवार, रामकृष्ण अहिरवार, जयगोपाल वंशकार, राजेश उर्फ कालू घोसी और रामजीवन अहिरवार—को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों से ₹4,100 नकदी और ताश की गड्डी बरामद हुई। कार्रवाई थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू, चौकी प्रभारी अजयप्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बैस, आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक अशोक बारिया, आरक्षक सचिन भिलाला और आरक्षक राजू रजक ने की। सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

महिला मोर्चा ने SP अंकित सोनी को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

गुना में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला मोर्चा की सदस्याओं ने पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बहनों ने जिले की सुरक्षा और भाईचारे के लिए पुलिस की भूमिका की सराहना की, वहीं SP अंकित सोनी ने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा और सहयोग का संदेश दिया।

मुनीसुव्रत पाठशाला में राखी प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

रक्षाबंधन के अवसर पर बिगत दिवस  मुनीसु व्रत पाठशाला में राखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में हुई—5 से 7 वर्ष में अद्विक जैन प्रथम, अक्षय जैन द्वितीय और मीसू जैन तृतीय रहे। 8 से 10 वर्ष में सवेर्स जैन प्रथम, आध्या जैन द्वितीय और सोमेंद्र जैन तृतीय बने। 11 वर्ष से ऊपर में खुशबू जैन प्रथम, अवनी जैन द्वितीय और श्रीति जैन तृतीय रहीं। प्रत्येक वर्ग में तीन-तीन बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। वही आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया 

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव संपन्न – विजय सिंह परिहार अध्यक्ष, डॉ. गौरव जैन सचिव निर्वाचित

गुना में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के चुनाव राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। सर्वसम्मति से विजय सिंह परिहार अध्यक्ष और डॉ. गौरव जैन सचिव चुने गए। अन्य पदों पर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, उपाध्यक्ष इरफान खान, सहसचिव रवि चौरिड़िया, सदस्य एड. राकेश तिवारी और राधेश्याम गौर निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए और खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने का संकल्प लिया।

आनंद धाम वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन उत्सव, प्रेम और सहयोग का लिया संकल्प

रक्षाबंधन पर गुना वरिष्ठ नागरिक परिसंघ और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव आनंद धाम वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां महिला हितग्राहियों, भोजनशाला व सफाई कर्मी बहनों से राखी बंधवाकर आशीर्वाद लिया और राशि भेंट की। कार्यक्रम में प्रताप सिंह परिहार, मुन्नालाल यादव, नरेन्द्र सिंह सेंगर और दिनेश जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला हितग्राहियों ने पुरुष हितग्राहियों को राखी बांधी और सभी ने मिलजुलकर प्रेम और सहयोग से रहने का संकल्प लिया।

बाढ़ प्रभावित बस्तियों में समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष और समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने आज बाढ़ प्रभावित बूढ़े बालाजी क्षेत्र की बस्तियों में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। दर्जनों बहनों ने अग्रवाल को राखी बांधी, और उन्होंने एक सच्चे भाई का धर्म निभाते हुए सौ से अधिक बच्चों और बहनों को वस्त्र भेंट किए। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सुमन लालाराम लोधा, महासंघ सचिव प्रधुम्न जैन, दीपक जैन, सोशल मीडिया प्रभारी सुशील नामदेव, भीकम रजक और राजेश कुशवाह विशेष रूप से मौजूद रहे।


गुना हाईवे पर 4 गायों का दर्दनाक सड़क हादसा, गोसेवकों ने किया 2 घंटे चक्का जाम

आज रात गुना हाईवे पर देशी ठाट ढाबा के सामने एक वाहन ने 4 गायों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो गायों के अंग अलग हो गए। इसी स्थान पर हर रविवार को पशु हाट लगती है, जहां ग्रामीण अपनी गायें छोड़ जाते हैं और इस वजह से अक्सर हादसे हो जाते हैं। घटना से आक्रोशित गुना के गोसेवक भाईयों और ग्रामीणों ने हाईवे पर 2 घंटे तक चक्का जाम किया। गुना एसपी और कैंट थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने तय किया है कि अब यहां पशु मेला नहीं लगेगा।


मारकी महू हाट मैदान में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस


गुना मारकी महू हाट मैदान में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और लोकनृत्यों की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर अपने गौरवशाली इतिहास और संस्कृति का उत्सव मनाया।











Post a Comment

0 Comments