गुना: PM आवास में चोरों का तांडव, दीवार तोड़कर दर्जनों मोटरसाइकिलें ले उड़े – रहवासियों ने किया पीछा, कई बाइक छोड़कर भागे चोर
गुना (मध्यप्रदेश)। (सिटी न्यूज गुना एमपी )
शहर की PM आवास जगनपुर में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। लगभग 10 से 15 की संख्या में आए बदमाशों ने कॉलोनी की दीवार तोड़कर अंदर घुसपैठ की और 12 से अधिक मोटरसाइकिलें चोरी कर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि कुछ गाड़ियों के तो सिर्फ पहिए और पार्ट्स ही खोलकर ले गए, जबकि कुछ पूरी की पूरी बाइकें लेकर भाग निकले। हालांकि इस दौरान कॉलोनी के जागरूक रहवासियों ने हिम्मत दिखाते हुए चोरों का पीछा भी किया, जिससे घबराकर चोर कई बाइकें मौके पर ही छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी लगते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया। लोग रातभर अपनी गुम हुई गाड़ियों को खेतों व आसपास के इलाकों में तलाशते रहे।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है।
CCTV कैमरों की गैरमौजूदगी, नाइट गार्ड की कमी और कॉलोनी की खुली सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो और कॉलोनी की सुरक्षा को मजबूत किया जाए।
0 Comments