गुना: अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 9.50 लाख का लहान नष्ट, 95 लीटर कच्ची शराब जप्त
गुना जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में कंजर डेरों पर अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर एवं एसडीओपी चांचौड़ा श्री महेन्द्र गौतम ने किया। कार्रवाई में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। मौके पर चांचौड़ा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू, बीनागंज चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह, सानई चौकी प्रभारी नीरज लोधी सहित पुलिस लाइन एवं कुम्भराज बल तथा आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक एल.आर. करोसिया और राधाकिशन अटारिया शामिल रहे। दबिश की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन डेरों के आसपास बड़ी मात्रा में अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई। कार्रवाई में लगभग 9,500 लीटर लहान, जिसकी अनुमानित कीमत 9.50 लाख रुपये बताई जा रही है, मौके पर ही विधिवत नष्ट की गई। साथ ही 95 लीटर कच्ची शराब, जिसकी बाजार कीमत करीब 19 हजार रुपये है, को जप्त किया गया। इसके अलावा शराब निर्माण में उपयोग हो रही भट्टियां, टंकियां और अन्य सामग्री को भी नष्ट किया गया। आबकारी विभाग ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुना पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध नशा कारोबारियों पर कड़ा संदेश है। लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाइयों से अवैध माफियाओं में हड़कंप है और स्थानीय जनता में पुलिस की सक्रियता को लेकर सराहना हो रही है।
0 Comments