गुना, 16 मई 2025 गुना जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे अभियान के तहत बमौरी थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक मामले में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी बलवीर लोधा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
आरोपी का विवरण:
बलवीर पुत्र गणेशराम लोधा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम आंतरसूना, थाना बमौरी, जिला गुना
मामले का विवरण:
माननीय न्यायालय गुना में चेक बाउंस प्रकरण क्रमांक 24/24, धारा 138 एनआई एक्ट के तहत आरोपी बलवीर लोधा न्यायिक कार्रवाई से लगातार अनुपस्थित चल रहा था। इस पर न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया था।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
थाना बमौरी पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी और दिनांक 16 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, आरक्षक ललित शर्मा, आरक्षक गुलाब सिंह एवं आरक्षक महेन्द्र पटेलिया की सराहनीय भूमिका रही।
गुना पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि फरार वारंटियों और न्यायालय की अवमानना करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और कानून से भागना अब आसान नहीं रहा।
0 Comments