Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

IPL सट्टे में 36 लाख का खुलासा! गुना में रंगेहाथ पकड़े गए 3 सटोरिए – पूरा गिरोह बेनकाब!

गुना में बड़ा सट्टा गिरोह बेनकाब: पुलिस ने पकड़े तीन सटोरिए, ₹36 लाख से ज्यादा की सट्टा राशि का खुलासा

गुना, 25 मई – गुना कोतवाली पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जिनके मोबाइल फोन से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त आईडी और ₹36 लाख से अधिक की सट्टा राशि का रिकॉर्ड मिला है। पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सट्टेबाजों की धरपकड़

जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने कड़े निर्देश जारी किए थे। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर और सीएसपी श्री भरत नोटिया के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जयस्तंभ चौराहा के पास स्थित एक होटल के सामने मैदान में तीन व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हेमंत कुमार (30), पंकज धाकड़ (38) और नबल किशोर कौशल (40) बताए — तीनों गुना शहर के निवासी हैं।

₹36 लाख से अधिक की सट्टा राशि का मिला हिसाब-किताब

तीनों आरोपियों के मोबाइलों की जांच में सट्टा लगाने की ऑनलाइन आईडी सक्रिय पाई गईं। फोन में मिले डेटा के अनुसार, ₹36 लाख से अधिक की सट्टा राशि का पूरा रिकॉर्ड मौजूद था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह के सदस्य हैं, जिसे रुपेश शर्मा (निवासी गुर्जर कॉलोनी) और शुभम जैन (निवासी विकासनगर) संचालित कर रहे हैं। वही दोनों प्रमुख सट्टा संचालक इस पूरे नेटवर्क को चला रहे थे।

एफआईआर दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश जारी

गुना कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 317/25, धारा 112 BNS एवं 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार सटोरियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

इन अधिकारियों और जवानों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, उप निरीक्षक सतीश सरवैया, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, दीपक तोमर, मनोज शर्मा, उमेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आदित्य कौरव, विशाल माथुर, रवि जाट, हाकिम यादव एवं सैनिक रंजीत समर की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments