Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुना : अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए ग्राम पंचायत झाझौन में जागरूकता शिविर, महिलाओं ने ली शपथ

गुना, 30 अप्रैल 2025

अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की संभावनाओं को रोकने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज ग्राम पंचायत झाझौन के सभाकक्ष में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

1. शिविर का उद्देश्य

  • अक्षय तृतीया जैसे पर्व पर परंपरागत रूप से बढ़ने वाले बाल विवाह की घटनाओं को रोकना।

  • महिलाओं और ग्रामवासियों को बाल विवाह की कानूनी एवं सामाजिक हानियों की जानकारी देना।


2. प्रमुख अधिकारी एवं अतिथियों की उपस्थिति

  • न्यायाधीश आरोन

  • अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आरोन

  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आरोन

  • विधिक सहायता लीगल एडवाइजर श्री विनोद श्रीवास्तव

  • प्रभारी परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आरोन

  • ग्राम के सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रहीं।

3. जागरूकता एवं शपथ ग्रहण

  • न्यायाधीश द्वारा बाल विकास से जुड़ी समस्याओं और बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

  • उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments