गुना, 30 अप्रैल 2025 जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. सिसौदिया ने आज गुना विकासखण्ड में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा (सत्र 2024-25) के पुनर्गणना कार्य का निरीक्षण किया।
1. निरीक्षण स्थल और प्रक्रिया की जानकारी
-
निरीक्षण कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, गुना में किया गया।
-
यहाँ कक्षा 5वीं और 8वीं के मूल्यांकन के लिए पुनर्गणना प्रक्रिया चल रही थी।
2. ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदन
-
पुनर्गणना हेतु छात्रों की ओर से 630 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए।
-
विषयवार पुनर्गणना के लिए डाइट प्राचार्य, गुना एवं संकुल प्राचार्य क्रमांक-2, गुना के नेतृत्व में मूल्यांकनकर्ता टीम गठित की गई।
3. दो दिन में पूरा हुआ कार्य
-
पुनर्गणना कार्य 29 अप्रैल 2025 को प्रारंभ हुआ था।
-
तय दो दिवसीय समय सीमा के अंतर्गत 30 अप्रैल 2025 को कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया।
4. समय पर कार्य पूर्ण करने पर प्रशंसा
-
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिसौदिया ने टीम के कार्य की सराहना की और समय पर कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी।
0 Comments