गुना, 02 मई 2025
जिले में बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में किया गया। यह आयोजन कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में संपन्न हुआ
उत्सव की मुख्य बातें:
मुख्य अतिथि: श्रीमती बबीता राजेश साहू, पार्षद वार्ड-
विशेष सहभागिता: वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती गिरिजा जाटव ने बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना की विस्तृत जानकारी दी।
सांस्कृतिक रंग: बालिकाओं ने संगीत, भजन, कविता, भाषण व नृत्य जैसी सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।
एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम
कार्यक्रम के दौरान "लाड़ली लक्ष्मी वाटिका" में “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में बालिकाएं और मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
बालिकाओं को सशक्त बनने का संदेश
मुख्य अतिथि श्रीमती बबीता राजेश साहू ने बालिकाओं को शिक्षा, आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी।
प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिका कु. पूजा सिंह ने किया और श्री दिनेश कुमार चंदेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) ने आभार व्यक्त किया।
विशेष उपस्थिति
पर्यवेक्षक आशा धाकड़, कुसुम गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, राजेश साहू, मुकेश अहिरवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अनेकों लाड़ली बालिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
नगर निकाय एवं पंचायत स्तर पर भी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे जिले भर में बालिका सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित हुआ।
0 Comments