गुना में शादी से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत — कंटेनर से टक्कर के बाद जल गई बाइक, परिवार में मचा कोहराम
गुना जिले के गादेर के पास शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की कंटेनर से टक्कर में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे कंटेनर भी चपेट में आ गया। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कान्हा पुत्र श्यामलाल केवट (उम्र 28 वर्ष), निवासी गणेशपुरा थाना राघौगढ़, और वीरेंद्र पुत्र मूलचंद्र केवट (उम्र 26 वर्ष), निवासी रामपुरा चाचौड़ा, गुना में अपनी बहन की शादी में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे गादेर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक (क्रमांक MP 08 MW 8944)सीधी कंटेनर (क्रमांक MP 07 ZU 5196) के नीचे घिसटती चली गई और करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटने से उसमें आग लग गई, जिससे कंटेनर भी जलने लगा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और दोनों शवों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
फिलहाल, कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments