Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

"हनुमान टेकरी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भारत-पाक युद्ध में सेना की सफलता की प्रार्थना Prayer for the success of the army in the Indo-Pak war"

गुना, 10 मई 2025

पुंछ और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्थन देने के लिए आज हनुमान टेकरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि राष्ट्रभक्ति की एक बुलंद आवाज था, जिसमें पूरे परिसर ने 'भारत माता की जय' और 'टेकरी सरकार की जय' जैसे नारों से गूंज भर दी।

देश की रक्षा के लिए प्रार्थना और संकल्प

सुबह 11 बजे शुरू हुए आयोजन में जागरूक नागरिकों के समूह ने भारतीय सैनिकों की सुरक्षा और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की शक्ति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी से यह कामना की कि भारतीय सेना का साहस और शौर्य और अधिक दृढ़ हो।

गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे
हनुमान चालीसा पाठ के समापन पर टेकरी मंदिर परिसर में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों ने माहौल को जोश और श्रद्धा से भर दिया। उपस्थित लोगों के चेहरों पर देश के प्रति गर्व और सैनिकों के प्रति सम्मान साफ झलक रहा था।

आयोजन में प्रमुख उपस्थितियाँ
इस आयोजन में मंदिर के पुजारी श्री जे.के. महाराज, मयंक शर्मा, अमित तिवारी, भूपेंद्र चौरसिया, आनंद शर्मा, रोहित भार्गव, जितेंद्र शर्मा, सतीश शिवहरे, शिवराज किरार, हेमंत चौरसिया और सचिन शर्मा सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।

एकता का प्रतीक बना टेकरी परिसर
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत की एकता और आत्मबल को कोई चुनौती नहीं दे सकता। टेकरी मंदिर का यह आयोजन आस्था और राष्ट्रप्रेम का संगम बन गया, जो हर भारतीय को यह संदेश देता है – हम सब एक हैं, सेना के साथ हैं, और राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।





Post a Comment

0 Comments