किसान से धोखाधड़ी कर फसल का कम तौलने वाले चारों आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
गुना की नानाखेड़ी मंडी में हुई घटना पर कैंट थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गुना, 16 मई 2025
जिले की नानाखेड़ी गल्ला मंडी में किसान की चना फसल का कम वजन तौलकर धोखाधड़ी करने के मामले में कैंट थाना पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी श्रीमती ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में की गई।
क्या है मामला
फरियादी रामेश्वर पाल, निवासी ग्राम बालाभेंट (थाना विजयपुर), 15 मई को चना बेचने नानाखेड़ी मंडी आया था। उसे चार व्यक्तियों ने मंडी से ऊँचे दाम पर फसल खरीदने का झांसा दिया।
फसल तुलवाने के लिए उसे भगत सिंह कॉलोनी ले जाया गया, जहां 12 क्विंटल 29 किलो चना तौला गया और कुछ राशि देकर बाकी मंडी में बेचकर देने की बात कही गई।
लेकिन जब चना मंडी में तौला गया तो उसका वजन 15 क्विंटल 23 किलो निकला। इस प्रकार किसान की फसल का 3 क्विंटल से ज्यादा हिस्सा कम तौलकर धोखाधड़ी की गई।
दर्ज हुआ अपराध
किसान की शिकायत पर कैंट थाने में अपराध क्रमांक 500/25, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस ने महज 24 घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया:
सुनील पुत्र दुर्गाप्रसाद शिवहरे, उम्र 48 वर्ष
बृजकिशोर पुत्र रामदास अग्रवाल, उम्र 48 वर्ष
राजेश पुत्र रामअवतार भदौरिया, उम्र 52 वर्ष
प्रमोद पुत्र रामअवतार भदौरिया, उम्र 38 वर्ष
(सभी निवासी – जिला भिंड)
चारों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे माल बरामदगी की जा सके।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक चंचल तिवारी, सउनि संतोष तिवारी, आरक्षक देवेंद्र धाकरे, सुरेंद्र पाल, मयंक गोस्वामी, अर्जुन यादव, और राजीव सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments