फतेहगढ़ पुलिस ने बाल विवाह के मामले में 2019 से फरार तीन स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार
सटीक मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई, गुना न्यायालय में किया गया पेश
गुना, 16 मई 2025
जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2019 से बाल विवाह के प्रकरण में फरार चल रहे तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
SP अंकित सोनी के निर्देश पर चल रही सघन कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी विवेक अष्टाना के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा व उनकी टीम ने 2019 के बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के मामले में फरार तीन आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर आज गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
चैन सिंह पुत्र मोतीलाल गुर्जर, उम्र 60 वर्ष
कैलाश बाई, पत्नी चैन सिंह गुर्जर, उम्र 60 वर्ष
राधा बाई, पत्नी चैन सिंह गुर्जर, उम्र 55 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम सिरवाड़ा, थाना बमौरी, हाल निवासी थाना फतेहगढ़ जिला गुना)
इनके खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 833/19 में स्थायी वारंट जारी थे, क्योंकि आरोपी कई वर्षों से न्यायालय की कार्रवाई से फरार चल रहे थे।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि भैयालाल रघुवंशी, सउनि अनिल कदम, आरक्षक पवन शर्मा, गाविंद आदिवासी, कुलदीप धाकड़, दिव्यांश भार्गव, और महिला आरक्षक दिव्यांश भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फतेहगढ़ थाना पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि गुना पुलिस फरार और वांछित आरोपियों के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान चला रही है।
0 Comments